मुर्गी फार्म में बने तहखाना से 603 लीटर विदेशी शराब बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:08 PM

कटिहार. शराब तस्कर तथा मादक पदार्थ के विक्रेता के विरुद्ध एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भौड़ा बाड़ी में नगर थाना पुलिस, मुफस्सिल पुलिस, मनसाही थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मुर्गी फार्म में बने तहखाना से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया. तदोपरांत पुलिस ने वहां काम करें पांच लोगों को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सदर वन अभिजीत सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भौड़ा वाड़ी में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन सहित मुफस्सिल पुलिस, नगर थाना पुलिस, मनसाही थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मनोज साह के मुर्गी फार्म में छापेमारी की. तस्कर और शराब खोजने के लिए चप्पा चप्पा छाना गया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.

तहखाना बनाकर करता था शराब का भंडारण

मुर्गी फार्म में छापेमारी के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक पुलिस की नजर मुर्गी फार्म के अंदर रखे एक खटिया पर पड़ी. जिसके नीचे ईट से घेरा बना हुआ था. जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो बड़ा सा तहखाना बना हुआ था. तहखाना मिलते ही एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस बल तहखाना के अंदर गये. पुलिस बनने अंदर देखा तो शराब का भंडारण किया हुआ था.उसके अंदर शराब से भारी कई कार्टून छुपाया गया था. पुलिस ने पुरी टीम के साथ तहखाना में छुपे सभी शराब बरामद किया और इस मामले से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

कहते हैं एसडीपीओएसडीपीओ अभिजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 67 कार्टून में कुल 603 लीटर विदेशी शराब मनोज शाह के मुर्गी फार्म से बरामद कर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version