भारत स्काउट गाइड के शिविर का समापन

भारत स्काउट गाइड के शिविर का समापन फोटो- 35 कैप्सन-सम्मानित करते अतिथि.डंडखोरा. प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मिशन स्कूल के सीडीसी प्रांगण में मंगलवार को भारत स्काउट गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हो गया. शिविर के समापन में प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने विविध तरह के मनमोहक प्रस्तुति दी. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता पास्टर गयूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:39 PM

भारत स्काउट गाइड के शिविर का समापन फोटो- 35 कैप्सन-सम्मानित करते अतिथि.डंडखोरा. प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मिशन स्कूल के सीडीसी प्रांगण में मंगलवार को भारत स्काउट गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हो गया. शिविर के समापन में प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने विविध तरह के मनमोहक प्रस्तुति दी. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता पास्टर गयूस मुर्मू ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में अंचल पदाधिकारी निरंजन मिश्रा व सअनि रामचंद्र सिंह ने भाग लिया. मौके पर संगठन के जिला संगठन आयुक्त काशी प्रसाद चौहान ने कहा कि छात्र छात्राओं को राष्ट्र निर्माण व नैतिक मुल्यों के प्रति जागरूक किया जाता है. सीडीसी मेनेजर कर्णलियूस हांसदा ने कहा कि संगठन द्वारा हर साल बच्चों के लिए इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है. निदेशक नथनियल मरांडी ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना व संगठन के झंडोतोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण वितरण किया गया. मौके पर रोहित कुमार, राम बाबू, ओमप्रकाश, ममता कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version