मां काली से की मंगल कामना

कटिहार : शहर के ओटी पाड़ा में काली पूजा को लेकर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया. पूजा को लेकर इन पंडालों में बुधवार की रात व गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ सी उमड़ पड़ी. शहर के सेंट्रल कॉलोनी में पश्चिम बंगाल से आये कारीगर ने कुचबिहार के राजा का भवन के तर्ज पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:42 PM

कटिहार : शहर के ओटी पाड़ा में काली पूजा को लेकर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया. पूजा को लेकर इन पंडालों में बुधवार की रात व गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ सी उमड़ पड़ी. शहर के सेंट्रल कॉलोनी में पश्चिम बंगाल से आये कारीगर ने कुचबिहार के राजा का भवन के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया है.

क्लब में अध्यक्ष दिनेश पासवान, सचिव आनंद सिंह, मुख्य संरक्षक बौआ दास ने बताया कि इस पंडाल के निर्माण में 3.50 लाख रुपये का खर्च आया है. वहीं रेलवे कॉलोनी स्थित सेंट्रल कॉलोनी मानिक पाड़ा चौक के पूजा पंडाल में कटिहार व पटना रेलवे स्टेशन की झलक भी देखने को मिली. पंडाल में कटिहार रेलवे स्टेशन व पटना रेलवे स्टेशन उसके बीच चलती ट्रेन की भी झलक दिखायी गयी जिसे रेलवे अधिकारियों व कर्मियों ने काफी सराहा.

सेंट्रल कॉलोनी में आक र्षक लाईन भी पंडाल की शोभा बढा रही थी. चालीस फीट की लाईट में मंदिर दर्शाया गया था. वही इसके अतिरिक्त वायू सैना का हैलीकॉप्टर भी हैलीपैड में उतरते हुए, सहित अन्य कई आकर्षक लाईट को लोग मंत्र मुग्ध होकर देख रहे थे. रेलवे कॉलोनी स्थित जेटीएस व सिमरतल्ला बगान में भी मां काली की प्रतिमा की दर्शन व आकर्षक पंडाल का लुत्फ उठाने के लिए लोगों की अपार भीड़ उमड़ रही थी.

जेटीएस में स्वर्ण मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया था वहीं सिमरतल्ला में बांस से पंडाल का निर्माण कराया गया था जिसमें कारीगरों ने कठिन मेहनत कर पंडाल को आकर्षक बनाया था. लोगों की भीड़ इन पंडालों में उमड़ रही थी.

Next Article

Exit mobile version