profilePicture

छठ घाटों का मेयर ने लिया जायजा

छठ घाटों का मेयर ने लिया जायजा फोटो नं. 11 कैप्सन-घाट का जायजा लेते समाज सेवी व अन्य.कटिहार. नगर के विजय बाबू पोखर छठ घाट की साफ-सफाई का काम निगम एवं विजय स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से किया जा रहा है. इस घाट का शुक्रवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इस घाट का निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:06 PM

छठ घाटों का मेयर ने लिया जायजा फोटो नं. 11 कैप्सन-घाट का जायजा लेते समाज सेवी व अन्य.कटिहार. नगर के विजय बाबू पोखर छठ घाट की साफ-सफाई का काम निगम एवं विजय स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से किया जा रहा है. इस घाट का शुक्रवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इस घाट का निरीक्षण किया. वहीं निगम के महापौर विजय सिंह ने भी अलग-अलग समय में निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई की निगरानी कर रहे कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश भी दिया तथा मेयर विजय सिंह ने घोषणा की कि छठ पर्व के बाद इस पोखर को एलइडी लाइट से सजाया जायेगा. ताकि यह घाट लोगों के लिए दर्शनीय हो. मौके पर पार्षद मंजूर खान एवं अरुण यादव सहित इबरार अहमद आदि उपस्थित थे. वहीं छठ घाट के कार्यों की निगरानी कर रहे निगम के कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, विजय स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह, सूरज कुमार, मनोज कुमार, चुन्नू, राजीव कुमार विश्वकर्मा, मो नौशाद, अभाष कुमार सिंह, प्रकाश महतो, रंजन यादव, रामजी गुप्ता आदि साफ-सफाई के कार्य की देख-भाल में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version