छठ पूजा को लेकर साड़ी का वितरण
छठ पूजा को लेकर साड़ी का वितरण फोटो नं. 30 साड़ी का वितरण करती अर्चना राय कदवा. प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत की पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेत्री अर्चना राय ने छठ पूजा करने वाली गरीब महिला व्रतियों के मध्य साड़ी का वितरण किया. विदित हो कि पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीमती राय ने […]
छठ पूजा को लेकर साड़ी का वितरण फोटो नं. 30 साड़ी का वितरण करती अर्चना राय कदवा. प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत की पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेत्री अर्चना राय ने छठ पूजा करने वाली गरीब महिला व्रतियों के मध्य साड़ी का वितरण किया. विदित हो कि पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीमती राय ने अपने प्रतिनिधित्वकाल वर्ष 2006 से वर्ष 2011 के दरम्यान कई करीब कन्याओं का कन्यादान कर विवाह कराया. मौके पर करीब दर्जनों गरीब-गुरबों के बीच छठ पूजा को लेकर साड़ी का वितरण किया गया. गरीब महिलाएं साड़ी पाकर खुश हुई और कहा कि अब छठ करने में हमलोगों को आसानी होगी.