अवैध रूप से बेची जा रही शराब,

अवैध रूप से बेची जा रही शराब, आजमनगर. थाना क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण कर बेचे जाने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. थाना क्षेत्र के दामोदरपुर, दमाईपुर, घोड़दह, जोकड़, शीतलमणि,मधाईपुर, गुठैली, पस्तिया आदि जगहों के हाट-बाजारों में महुआ शराब खुलेआम बेचा जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:44 PM

अवैध रूप से बेची जा रही शराब, आजमनगर. थाना क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण कर बेचे जाने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. थाना क्षेत्र के दामोदरपुर, दमाईपुर, घोड़दह, जोकड़, शीतलमणि,मधाईपुर, गुठैली, पस्तिया आदि जगहों के हाट-बाजारों में महुआ शराब खुलेआम बेचा जाता है. उक्त गांव के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि आजमनगर थाने को इसकी सूचना दिये जाने के बावजूद इस दिशा में कार्रवाई की किरण दूर दिख रहा है. ऐसे में लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है. हालांकि कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति को महुआ शराब ले जाते टैंपो में एक चौकीदार ने पकड़ा था, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस संबंध में थानेदार श्री यदवेंदु ने कहा मामला कोई भी हो, अगर पुलिस के संज्ञान में आता है, तो कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version