छठ पर्व : बलरामपुर बाजार में भीड़
छठ पर्व : बलरामपुर बाजार में भीड़ बलरामपुर. बलरामपुर में महापर्व छठ को लेकर खरीददारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. साथ ही महानंदा नदी में छठ व्रतियों द्वारा डुबकी लगाने के लिए भीड़ अत्यधिक बढ़ रही है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर छठ घाटों की सुरक्षा साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था में लगा […]
छठ पर्व : बलरामपुर बाजार में भीड़ बलरामपुर. बलरामपुर में महापर्व छठ को लेकर खरीददारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. साथ ही महानंदा नदी में छठ व्रतियों द्वारा डुबकी लगाने के लिए भीड़ अत्यधिक बढ़ रही है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर छठ घाटों की सुरक्षा साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था में लगा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी शमीम सौरभ मनी ने बताया कि प्रखंड के भेलाई-राजोल, काला पहाड़, आलमगंज, बलरामपुर, महिशाल, तेलता, लुत्तीपुर, बेजोल आदि छठ घाटों में साफ-सफाई का काम जोरों पर चल रहा है. घंटों सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. सभी घाटों में बिजली की व्यवस्था की जा रही हैं. वहीं प्रखंड प्रमुख -फरखनदा खातून, उपप्रमुख संतोष कुमार साह, शाहपुर मुखिया अबू तालीम, बलरामपुर के अब्दुस समद, भीमीयाल के मो सनाउल्लाह, कमरा के जाबीर हुसैन, पूर्व प्रमुख इसमति बेगम, भाजपा के मो मुजा, कांग्रेस के शौकत हुसैन आदि ने शांति के माहौल में महापर्व छठ मनाने की अपील की है.