22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़िए, बिहार में कहां मिला ट्रेन में आधा दर्जन बम

कटिहार / पटना : बिहार के कटिहार-मालदा रेल खंड से गुजर रही मालदा-कटिहार सवारी ट्रेन के एक जनरल डिब्बे से पुलिस ने बीती रात एक डिब्बे में रखे सात देसी बम बरामद किये. कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मिश्र ने आज बताया कि इस ट्रेन में बम होने की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर आरपीएफ […]

कटिहार / पटना : बिहार के कटिहार-मालदा रेल खंड से गुजर रही मालदा-कटिहार सवारी ट्रेन के एक जनरल डिब्बे से पुलिस ने बीती रात एक डिब्बे में रखे सात देसी बम बरामद किये.

कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मिश्र ने आज बताया कि इस ट्रेन में बम होने की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर आरपीएफ के सहयोग से राजकीय रेल पुलिस ने प्राणपुर-कुरेठा रेलवे स्टेशन के बीच तलाशी ली. तलाशी के दौरान एक डिब्बे से सात देसी बम बरामद हुए.

उन्होंने बताया कि डिब्बा लावारिस हालत में मालदा-कटिहार सवारी ट्रेन के एक जनरल डिब्बे में एक सीट के पडा पाया गया. जितेंद्र ने बताया कि बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है और पुलिस इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

वहीं आज पटना के सैदपुर में पुलिस ने दो बम बरामद किए. कदमकुँआ के पुलिस इंस्पेक्टर एल कुमार ने बताया कि पुलिस को दो जिंदा बम मिले हैं जिसे बम स्क्वॉयड को सौंपा गया है उसे डिफ्यूज करने के लिए. बम बरामद होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बम स्क्वॉयड की टीम ने उसे डिफ्यूज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें