युवक को बंधक बनाया, फिर छोड़ा

युवक को बंधक बनाया, फिर छोड़ा -दिल्ली से लौट रहा था युवक-ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवादआजमनगर. दिल्ली से लौट रहे एक युवक को सालमारी बाजार से रविवार की सुबह डरा धमका कर अपने साथ ले गये. बाद में पुलिस के दबाव के बाद युवक को छोड़ दिया गया. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:43 PM

युवक को बंधक बनाया, फिर छोड़ा -दिल्ली से लौट रहा था युवक-ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवादआजमनगर. दिल्ली से लौट रहे एक युवक को सालमारी बाजार से रविवार की सुबह डरा धमका कर अपने साथ ले गये. बाद में पुलिस के दबाव के बाद युवक को छोड़ दिया गया. घटना के बाद सालमारी में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जानकारी के अनुसार विरेश सिंह पिता कैलाश सिंह सालमारी ओपी क्षेत्र के कमलाबाड़ी थाना आजमनगर निवासी है. अपहृत के ससुर हीरा लाल सिंह पिता लखन सिंह, पिंढाल निवासी ने रविवार की सुबह ओपी पहुंच कर आवेदन में बताया है कि विरेश सिंह दिल्ली से काम कर ट्रेन से घर आ रहा था. रास्ते में सीट को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसकी सूचना उसने अपने घर वालों को फोन के माध्यम से दी थी, जिस ट्रेन से आ रहा था, वो कटिहार में छोड़ कर कटिहार-इंटर सिटी पकड़ कर रविवार की सुबह सालमारी स्टेशन उतरा. लगभग सात बजे जहां ट्रेन में जिन लोगों से विवाद हुआ था. उनके द्वारा अपने 40-50 लोगों को पहले से बुला कर रखा गया था. इनके द्वारा टैंपो स्टैंड आने के क्रम में धक्का-मुक्की करते हुए अपने साथ लेकर चले गये. जो बलिया-बेलौन थाना क्षेत्र के नंदयार शिकारपुर ले गया. दमाद के साथ अप्रिय घटना घटने की आशंका भी जतायी है. सूत्रों की मानें तो सालमारी पुलिस ने पहले आवेदन लेने से इंकार कर दिया था. पीड़ित द्वारा जब एसपी के पास जाने की बात कही गयी, तब आवेदन लेकर जांच में जुटी. घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों की मानें तो 40-50 लोगों द्वारा धक्का-मुक्की कर एक व्यक्ति को अपने साथ ले गये. इस संबंध में पुलिस कप्तान सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version