पुण्य तिथि : याद किये गये जयनाथ सिंह

पुण्य तिथि : याद किये गये जयनाथ सिंह फोटो नं. 31 कैप्सन-पुण्यतिथि के मौके पर उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, डंडखोरास्थानीय जयनाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को स्व जयनाथ सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि व बाल दिवस का आयोजन संयुक्त रूप से सामाजिक संस्था लोक स्वराज के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:43 PM

पुण्य तिथि : याद किये गये जयनाथ सिंह फोटो नं. 31 कैप्सन-पुण्यतिथि के मौके पर उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, डंडखोरास्थानीय जयनाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को स्व जयनाथ सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि व बाल दिवस का आयोजन संयुक्त रूप से सामाजिक संस्था लोक स्वराज के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के साथ ही बाल अधिकार सप्ताह की शुरुआत की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रथम बीस सूत्री अध्यक्ष ई सत्यनारायण मंडल ने किया. इस अवसर पर स्व सिंह व पंडित नेहरू के तसवीर पर पुष्प अर्पित किये. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जयनाथ सिंह ने इस क्षेत्र के बच्चों के शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण काम किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सब लोगों को सामाजिक विकास व खासकर बच्चों के समग्र विकास के लिए पहल करनी चाहिए. इस अवसर पर प्रखंड विकास मंच के अध्यक्ष विजय झा, प्रखंड किसान मच के अध्यक्ष सुबोध विश्वास, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री अध्यक्ष सत्यनारायण मंडल, सरपंच दिनेश मंडल, कांग्रेस नेता देवनारायण पोद्दार, पूर्व मुखिया सगीर, पूर्व शिक्षक ठाकुर प्रसाद मंडल, श्रवण संन्यासी, राष्ट्रवादी पार्टी प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार मंडल उर्फ टिंंकू, जावेद अली, दीपू विश्वास, जगदीश महतो, उपमुखिया अरविंद पोद्दार, वार्ड सदस्य हरिमोहन सिंह, शिव नारायण केवट, सतीश सिंह, हीरा सिंह, अजय यादव, कंचन दास, ललन मंडल, भूमि दाता रामबिहारी सिंह, टंकनाथ झा, ललन मंडल, राहुल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version