भागवत कथा : निकाली कलश यात्रा

कोढ़ापांच : दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व श्रीकृष्ण मृतम यज्ञ का आयोजन कोढ़ा के गेड़ाबाड़ी बस्ती में कलश यात्रा के साथ रविवार को आरंभ हुआ. विश्व कल्याण के लिए प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बस्ती के लोगों ने 15 नवंबर से 19 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा के साथ श्रीकृष्ण मृतम संगीत प्रवचन का आयोजन किया है, जिसमें पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:59 PM

कोढ़ापांच : दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व श्रीकृष्ण मृतम यज्ञ का आयोजन कोढ़ा के गेड़ाबाड़ी बस्ती में कलश यात्रा के साथ रविवार को आरंभ हुआ. विश्व कल्याण के लिए प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बस्ती के लोगों ने 15 नवंबर से 19 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा के साथ श्रीकृष्ण मृतम संगीत प्रवचन का आयोजन किया है,

जिसमें पहले दिन आयोजन को लेकर गांव के सैकड़ों महिला, युवती ने सर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल से गेड़ाबाड़ी बाजार दुर्गा मंदिर, काली मंदिर व विभिन्न स्थल होते हुए नगर भ्रमण किया गया. आयोजन को लेकर प्रवचन कर्ता डॉ श्रवण जी शास्त्री ने बताया कि विश्व कल्याण के लिए यह यज्ञ आयोजित किया गया है,

जिसमें कथा के माध्यम से मानव जीवन के महत्व, पृथ्वी पर बढ़ रहे अत्याचार एवं दुष्ट के विनाश को लेकर कथा का वाचन किया जायेगा. इससे मनुष्यों में बढ़ रहे दुष्यप्रभाव को नाश किया जा सके. प्रत्येक दिन भगवान कृष्ण के अलग-अलग रूप की चर्चा एवं झांकी का आयोजन किया जायेगा.

वहीं यज्ञाचार्य एवं ज्योतिषाचार्य पंडित अविनाश शास्त्री ने यज्ञ को लेकर बताया कि मानव जीवन में यज्ञ का बड़ा ही महत्व है और यज्ञ में प्रवचन का अगर मनुष्य श्रीमद्भागवत कथा को सुन लें तो सारा पाप नष्ट हो जायेगा.

आयोजन के अवसर पर पंडित राजेश शास्त्री, अनुसमुन ठाकुर के साथ-साथ और भी विद्वान पंडित के संरक्षण में यज्ञ होगा. इसके लिए स्थानीय युवा वर्ग के साथ गेड़ाबाड़ी बस्ती के प्रबुद्ध लोग यज्ञ की सफल बनाने में लगे हुए है.

Next Article

Exit mobile version