7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवाला घाट में डूबने से एक की मौत

मनिहारी : मनिहारी प्रखंड के केवाला गंगा नदी घाट में डूबे 19 वर्षीय युवक का शव रविवार को गोताखोर ने निकाला. जानकारी के अनुसार शनिवार को नहाने के क्रम में 19 वर्षीय अश्विनी मिश्रा पिता शत्रुघन मिश्रा डूब गया था. मृतक युवक मिर्जा चौकी पफला घाट का रहने वाला था. वे आने मौसा मुरली मनोहर […]

मनिहारी : मनिहारी प्रखंड के केवाला गंगा नदी घाट में डूबे 19 वर्षीय युवक का शव रविवार को गोताखोर ने निकाला. जानकारी के अनुसार शनिवार को नहाने के क्रम में 19 वर्षीय अश्विनी मिश्रा पिता शत्रुघन मिश्रा डूब गया था. मृतक युवक मिर्जा चौकी पफला घाट का रहने वाला था.

वे आने मौसा मुरली मनोहर तिवारी के घर अवधपुर आठ दिन पहले घूमने आया था. सीओ चंद्र कुमार ने गोताखोर पप्पू पासवान, इंद्रजीत पासवान, गुदर सिंह, श्याम पासवान को केवाला घाट में शव खोजने के लिए लगाया था. रविवार को शव निकाला गया. मृतक युवक उच्च विद्यालय डबौली में दसवीं कक्षा में पढ़ता था.

उनकी माता जयंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक के पिता शत्रुघन मिश्र, परिजन जितेंद्र चौबे, प्रदीप मिश्रा, विरेंद्र चौबे, हृदेश यादव, सुरेश यादव, सुघन दूबे पहुंचे. सीओ चंद्र कुमार भी केवाला घाट पहुंचे. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया. वे लोग शव अपने साथ ले गये.

स्थानीय ओम प्रकाश पांडेय, वैध मित्र तिवारी, रामाकांत ओझा, देव नारायण पांडेय, संजय ओझा, संजय सिंह, विजय शंकर तिवारी आदि केवाला घाट पहुंच कर घटना पर शोक व्यक्त किया. इस घटना से केवाला घाट पर माहौल पूरा गमगीन हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें