विधायक ने छठ घाट का किया निरीक्षण

विधायक ने छठ घाट का किया निरीक्षण फोटो नं. 38 कैप्सन – छठ घाट का निरीक्षण करते विधायक, एसडीओ, बीडीओ एवं अन्य.प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई-बलरामपुर के नव निर्वाचित विधायक महबूब आलम ने बारसोई के विभिन्न छठ घाटों का रविवार को निरीक्षण किया. विधायक श्री आलम के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी एसडीओ फिरोज अख्तर, बीडीओ राजा राम पंडित भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:19 PM

विधायक ने छठ घाट का किया निरीक्षण फोटो नं. 38 कैप्सन – छठ घाट का निरीक्षण करते विधायक, एसडीओ, बीडीओ एवं अन्य.प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई-बलरामपुर के नव निर्वाचित विधायक महबूब आलम ने बारसोई के विभिन्न छठ घाटों का रविवार को निरीक्षण किया. विधायक श्री आलम के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी एसडीओ फिरोज अख्तर, बीडीओ राजा राम पंडित भी मौके पर उपस्थित थे. छठ घाट के निरीक्षण के क्रम में विधायक श्री आलम महानंदा नदी स्थित मौलानापुर घाट एवं बारसोई स्टेशन के घाटों का निरीक्षण किया तथा एसडीओ एवं बीडीओ को कई निर्देश दिये. विधायक श्री आलम ने कहा कि नदी का जलस्तर घट जाने के कारण छठ व्रती को थोड़ी परेशानी हो सकती है. परंतु फिर भी साफ-सफाई एवं रोशनी के प्रबंध पर चर्चा की. वहीं अगले वर्ष से छठ घाटों को मॉर्डन बनाने तथा उसमें सभी व्यवस्था उपलब्ध करने पर बल दिया. श्री आलम ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से नदी एवं नहरों के अतिक्रमण तथा बंदोबस्ती पर रोक लगाने का सख्ती से निर्देश देते हुए नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए कई दिशा निर्देश दिये. इस अवसर पर कॉमरेड उमेश यादव, रिंकू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version