23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी में पैक्स चुनाव में 61 प्रतिशत हुआ मतदान

महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

मनिहारी. मनिहारी प्रखंड के पांच पंचायतों में पैक्स चुनाव मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मनिहारी के मनोहरपुर, बाघमारा, कुमारीपुर, फतेहनगर, बघार में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए मतदान हुआ. इसके लिए 19 मतदान केन्द्र बनाए गये थे. लगभग 61 प्रतिशत मतदान हुआ. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार ने मतदान केन्द्र का जायजा लिया. अनुमंडल में कंट्रोल रूम बनाए गये थे. सभी मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे. मनिहारी में छह पंचायत में पैक्स चुनाव होना था. एक पंचायत उत्तरी कांटाकोश में पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव में एक ही प्रत्याशी शिवजी यादव ने नामांकन परचा भरा था. शिवजी यादव निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष बने है. मतदान को लेकर जोनल पदाधिकारी अभिषेक किशोर, बीडीओ सनत कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, बीपीआरओ सोनू गुप्ता लगातार भ्रमण करते रहे.

अमदाबाद में पैक्स चुनाव में 52 प्रतिशत हुआ वोटिंग

अमदाबाद. प्रखंड में पैक्स चुनाव चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई. प्रखंड के कुल आठ पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. जिसमें 52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. महिला मतदाता मतदान करने के लिए चढ़ बढ़कर हिस्सा ली. इस दौरान सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों की जायजा लेते रहे. प्रखंड के दुर्गापुर, पूर्वी व उत्तरी करीमुल्लापुर, पार दियारा, लखनपुर, बैदा, बैरिया पंचायत में अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के लिए मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए 18 अभ्यर्थियों का भाग्य मत पेटी में बंद हो गया. इसका फैसला 27 नवंबर को होना है. इस दौरान प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, ऑब्जर्वर रजनीश कुमार, मनिहारी सर्किल इंस्पेक्टर सह अमदाबाद प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, पुअनि उमेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिये. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स मतदान संपन्न हुआ.

मनसाही में 60 प्रतिशत हुआ मतदान

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को सात पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. मतदान 60 प्रतिशत होने की बात बतायी गयी है. चुनाव को लेकर सभी जगह पुलिस प्रशासन एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी थी. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर कर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अराधना कुमारी के साथ मरंगी एवं फुलहरा पंचायत के बूथों का निरीक्षण किया. मनसाही के विभिन्न पंचायतों में चुनाव को लेकर 18 बूथ बनाये गए थे. जबकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर 8 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे. जो बारी बीरी से विभिन्न बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण करते नजर आये. जबकि मनसाही में महिला एवं पुरुष मिला कर 60% मतदान किया गया. वोटिंग का समय सुबह 7 बजें से शाम के 4: 30 बजे तक चला. बुधवार को ही मनसाही के सदभावना मंडव में मतगणना की जायेगी.

प्राणपुर में पैक्स चुनाव में 50.49 प्रतिशत वोटरों ने डाला वोट

प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. शाम पांच बजे तक 50.49 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के ग्यारह पंचायतों में पुलिस प्रशासन के देखरेख में पैक्स चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ. प्रखंड क्षेत्र में सुबह नौ बजे 7.9 प्रतिशत, ग्यारह बजे 22.07 प्रतिशत, दोपहर एक बजे 36.25 प्रतिशत, तीन बजे 46.56 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक 50.49 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया. इस मौके पर जोनल पदाधिकारी नगर पालिका आयुक्त, भूमि सुधार पदाधिकारी कटिहार मंगेशकर कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी, महिला प्रसार पदाधिकारी आभा सिंह, साहकारिता पदाधिकारी तनवीर आलम, नोडल अधिकारी सह श्रम प्रवर्तन अधिकारी रुचि प्रिया, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र प्रसाद के साथ प्राणपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी के साथ प्राणपुर प्रखंड के सभी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें