22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज, तैयारी पूरी

कटिहार : सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर अब उत्साह पूरे चरम पर है. सोमवार को छठ व्रतियों ने खरना किया तथा प्रसाद का वितरण किया. जबकि मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. उसके बाद परना होगा. आज सवेरे से ही खरना को लेकर […]

कटिहार : सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर अब उत्साह पूरे चरम पर है. सोमवार को छठ व्रतियों ने खरना किया तथा प्रसाद का वितरण किया. जबकि मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. उसके बाद परना होगा. आज सवेरे से ही खरना को लेकर छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने तैयारी शुरू कर दी. शाम में सभी छठ व्रतियों ने खरना पूजा कर प्रसाद का वितरण किया.

वहीं जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. घाटों की साफ-सफाई कर उसे सजाया-संवारा गया है. -शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौलछठ पव को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. ऐसे में छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं ने छठ पर्व की सभी जरूरी औपचारिकता आज पूरी कर ली. आज खरना होने के साथ ही छठव्रतियों का निर्जला उपवास भी शुरू हो गया.

बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने व परना के साथ छठ व्रतियों का निर्जला उपवास समाप्त हो गया. -खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़छठ पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर आज शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ, शिवमंदिर चौक, फलपट्टी, मिरचाईबाड़ी में तो खरीददारी को लेकर जन सैलाब उमड़ पड़ा.

सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों ने छठ पूजन सामग्री की खरीददारी की. स्थानीय प्रशासन ने शिव मंदिर चौक व डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ के बाटा चौक व हरदयाल सिनेमा के समीप बैरिकेडिंग कर दी थी. जिसके वजह से वाहनों के आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगी रही. इसके बावजूद पूजन सामग्री खरीदने वालों की हुजूम ने लोक आस्था के इस पर्व के महत्व को साफ रेखांकित कर रहा था.

-घाटों की हुई साफ-सफाईमंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी को लेकर आज जिले के सभी छोटे-बड़े घाटों को साफ-सफाई कर ली गयी. साथ ही स्थानीय छठ पूजा कमेटी व छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं के द्वारा छठ घाट को सजाया-संवारा गया है. तोरणद्वार, पंडाल व बिजली लाइट से घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कई घाटों पर विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह की व्यवस्था किये जाने की दावा किया गया है.

-छठ पर्व से मिला आपसी सद्भाव का संकेतलोक आस्था के यह पर्व न केवल अाध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द व विविधता में एकता का भी संदेश देती है. हिंदू भाइयों के द्वारा मनाये जाने वाले इस त्योहार के पूजन सामग्री व विभिन्न सामग्रियों को लेकर बाजार में कई मुसलिम भाई भी अपने दुकान लगाये हुए थे.

न्यू मार्केट रोड में नसीम नामक युवक टोकरी व सूप बेच रहे हैं. बातचीत में नसीम कहते हैं कि हर साल छठ पूजा में वह छठ पूजन सामग्री की दुकान लगाते हैं. इसी तरह मुश्ताक भी इसी पथ पर फल सामग्री की बिक्री करते हैं. बातचीत में वह भी कहते हैं कि लोक आस्था का पर्व छठ में हर साल वह इस तरह का सामान बेचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें