चोरी की संभावना, छठ में घर को खाली न छोड़े
चोरी की संभावना, छठ में घर को खाली न छोड़े-एक व्यक्ति अवश्य रहें घर में प्रतिनिधि, कटिहारछठ पूजा में घर में एक व्यक्ति अवश्य रहें. घर को खाली न छोडे़. ताकि खाली घर को देख अपराधी उसमें सेंध न मार दे. बताते चले कि बीते वर्ष पूर्व छठ में अपराधियों ने कई घरों मे सेंध […]
चोरी की संभावना, छठ में घर को खाली न छोड़े-एक व्यक्ति अवश्य रहें घर में प्रतिनिधि, कटिहारछठ पूजा में घर में एक व्यक्ति अवश्य रहें. घर को खाली न छोडे़. ताकि खाली घर को देख अपराधी उसमें सेंध न मार दे. बताते चले कि बीते वर्ष पूर्व छठ में अपराधियों ने कई घरों मे सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसे देखते जिला पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि वह घर को खाली छोड़कर न जाये. घर में किसी एक व्यक्ति को अवश्य छोड़े. वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मुख्य चौक चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है.