सज कर तैयार हुआ घाट, पहला अर्घ्य आज

सज कर तैयार हुआ घाट, पहला अर्घ्य आज प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में आस्था के महापर्व छठ के मौके पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर मनसाही के कोसी घाट, कजरा पोखर घाट व हफला कोसी घाट समेत क्षेत्र के सभी घाटों में सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:42 PM

सज कर तैयार हुआ घाट, पहला अर्घ्य आज प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में आस्था के महापर्व छठ के मौके पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर मनसाही के कोसी घाट, कजरा पोखर घाट व हफला कोसी घाट समेत क्षेत्र के सभी घाटों में सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था की गयी है. मनसाही में हर वर्ष की तरह आदर्श युवा क्लब द्वारा सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था की गयी है. अन्य स्थानों पर सामाजिक सहयोग से छठ व्रतियों की सुविधा के लिए व्यवस्था की गयी है. मौके पर प्रखंड प्रमुख अमित कुमार भारती, विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, साहेबनगर मुखिया रमेश पासवान, फुलहरा मुखिया सीता देवी, पूर्व मुखिया डॉ नागेंद्र कुमार निराला, पैक्स अध्यक्ष रंजीत सिंह, मरंगी उपमुखिया मो जीन्नत समेत अन्य जन प्रतिनिधियों लोगों के आस्था के महापर्व छठ पर शुभकामनाएं दी है.

Next Article

Exit mobile version