कामचलाऊ हैं अधिकतर छठ घाट -महापर्व को लेकर दिखी जिला प्रशासन की लापरवाही-एक-दो घाटों को छोड़ दें, तो बाकी घाटों में श्रद्धालुओं को होगी परेशानीफोटो नं. 15 से 26 विभिन्न घाट का फोटो.प्रतिनिधि, कटिहारनगर क्षेत्र के लगभग 31 छठ घाटों की सफाई एवं सजावट के काम को अंतिम रूप देने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन महज खानापूर्ति करने में लगी है. ऐसा लोग कहते हैं. कुछ एक घाट को छोड़ शहर के सभी घाटों पर श्रद्धालु स्वयं घाट की सफाई करवा रहे है. यहां तक कि घाट तक पहुंचने के लिए आवागमन के रास्ते की भी मरम्मत स्वयं स्थानीय लोग कर रहे है, जिससे स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के विरुद्ध क्षोभ दिखा. शहरी क्षेत्र में 31 छठ घाटो में कुल 24 छठ घाटों की साफ-सफाई व बैरिकेडिंग का कार्य नगर निगम की ओर से किया जा रहा है. जबकि कुछ निजी घाटों को स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा कार्य किया जा रहा है. नगर निगम के सहयोग से श्मशान घाट, रानी घाट, गड़ी घाट, कोसी घाट, बुद्धू चक एक व दो, कुम्हनिया घाट, महानंदा मंदिर के सामने घाट, शमशेरगंज के पहले भेरिया रहिका घाट, बधवाबाड़ी संतोषी मंदिर घाट, मोहनीधार घाट, केबीझा कॉलेज के सामने घाट, ललियाही घाट, तेजा टोला काली मंदिर घाट, सेंट्रल स्कूल के सामने तेजा टोला घाट, महिपाल नगर घाट, चौहान टोला घाट, बालू घाट, विजय बाबू पोखर घाट, नहर स्थित एक नंबर कॉलोनी व बैगना घाट, तीनगछिया काली मंदिर स्थान घाट एवं दुर्गास्थान घाट सहित रेलवे क्षेत्र के इमरजेंसी कॉलोनी घाट, न्यू कॉलोनी आर्य स्थान दुर्गा मंदिर घाट एवं न्यू कॉलोनी घाट आदि शामिल है. उपरोक्त सभी छठ घाटों में कुछ घाटों को छोड़ कर शेष घाटों में नगर निगम, स्थानीय संगठनों एवं श्रद्धालुओं की मदद से कामचलाऊ ढंग से साफ-सफाई सहित चूना डाल कर पानी की सफाई सहित सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग का काम तो कर दिया है, लेकिन सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टि से घाटों की व्यवस्था में कमी को देखते हुए छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं में असंतोष व्याप्त है. छठ घाटों तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता बनाने में काफी कमी एवं असुरक्षित देखा गया. यानि यह कहा जा सकता है कि घाट निर्माण व घाटों की सफाई में जिला प्रशासन भी लापरवाह बनी हुई है. कुछ एक घाट पर जिला प्रशासन के द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है. -बीएमपी छठ घाट पर की गयी है बैरिकेडिंगकमलदाहा नदी स्थित बीएमपी छठ घाट में गहराई को देखते हुए बैरिकेडिंग का कार्य तो किया गया, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से केवल कामचलाऊ ही है. पानी की सफाई के लिए निगम की ओर से चूना डाला जा रहा है. हालांकि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पूर्व से ही पक्की सीढ़ी बना हुआ है. इस घाट की सजावट के लिए टेंट, गेट, छायादार पंडाल आदि का निर्माण भी किया जा रहा है. -बुद्धू चक एक व दो छठ घाट बदहालबुद्धू चक छठ घाट को कामचलाऊ ढंग से तैयार किया गया है. इस घाट पर रास्ता की गड़बड़ी से श्रद्धालुगण निराश हैं. बुद्धू चौक छठ घाट पर जिला प्रशासन की ओर से घाट को बनाने या फिर घाट पर अन्य व्यवस्था में जिला प्रशासन असफल है. -ललियाही छठ घाट पर कराया पोखर का निर्माणललियाही छठ घाट को पानी के किनारे पोखर खोद कर छठ पूजा के निमित्त कामचलाऊ पोखर खोद कर घाट निर्माण कराया है. यहां सार्वजनिक छठ पूजा कमेटी के सदस्यों राजू कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार एवं अरुण कुमार आदि ने कहा कि इस छठ घाट पोखर को निजी खर्चे से तैयार कराया गया है. इसके निर्माण में नगर निगम की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि नदी के किनारे पोखर खोदने की लाचारी सिर्फ इस नदी में शहर के नाले को जोड़ कर गंदा पानी बहाने का कार्य किया गया है. -श्मशान, कोसी व रानी छठ घाट बदहालश्मशान, कोसी व रानी छठ घाटों की स्थिति कामचलाऊ है. इस छठ घाट को संयुक्त रूप से सीढ़ीनुमा पूर्व से ही बनाया गया है. इस घाट पर निगम कर्मी लेखापाल सुरेंद्र सिंह मोहन, सहायक अभियंता अजय झा एवं अंबिका पासवान उपस्थित रह कर घाट की बैरिकेडिंग व पानी में चूना का छिड़काव कराते देखे गये. -हवाई अड्डा छठ घाट की साफ-सफाई कामचलाऊयह घाट कारी कोसी नदी के मुख्य धार से जुड़ा है. इस घाट पर निगम द्वारा पानी की गहराई से सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग का कार्य सहित घाट की साफ-सफाई का कार्य कामचलाऊ ढंग से किया गया है. जबकि शेष कार्य को न्यू गोदुल कृष्ण छठ पूजा समिति एवं अराधना छठ पूजा कमेटी द्वारा सजावट आदि का कार्य किया जा रहा है. लेकिन घाट तक पहुंचने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठाना पड़ेगा. -नहर स्थित छठ घाट की स्थितिनहर स्थित दो छठ घाट बनाये गये हैं. एक तो एक नंबर कॉलोनी छठ घाट एवं दूसरा छठ घाट बैगना जो सीढ़ीनुमा पूर्व से ही निर्मित है. इस घाट की साफ-सफाई निगम की सहायता से स्थानीय संस्थाओं एवं श्रद्धालुओं द्वारा कराया गया है. पंप सेट से पानी डाल कर पूजा अनुष्ठान किया जाना है. -विजय बाबू पोखर छठ घाटनगर स्थित विजय बाबू पोखर जो पूर्व से सीढ़ीनुमा बना हुआ है. पोखर की कामचलाऊ ढंग से साफ-सफाई तो की गयी. अब चूना डालने एवं बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है.
कामचलाऊ हैं अधिकतर छठ घाट
कामचलाऊ हैं अधिकतर छठ घाट -महापर्व को लेकर दिखी जिला प्रशासन की लापरवाही-एक-दो घाटों को छोड़ दें, तो बाकी घाटों में श्रद्धालुओं को होगी परेशानीफोटो नं. 15 से 26 विभिन्न घाट का फोटो.प्रतिनिधि, कटिहारनगर क्षेत्र के लगभग 31 छठ घाटों की सफाई एवं सजावट के काम को अंतिम रूप देने की तैयारी जोर-शोर से की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement