नौ माह पूर्व हुआ अपहरण, नहीं हुई गिरफ्तार
नौ माह पूर्व हुआ अपहरण, नहीं हुई गिरफ्तार आजमनगर. सालमारी से नौ माह पूर्व हुए व्यवसायी की पुत्री अपहरण मामले का उद्भेदन कर पाने में नाकाम साबित रहा है. आठ मार्च 2015 को अपहृता के पिता श्री अग्रवाल के द्वारा सालमारी ओपी आजमनगर थाना कांड संख्या 35/15 एवं भादवि की धारा 366ए, 406 के तहत […]
नौ माह पूर्व हुआ अपहरण, नहीं हुई गिरफ्तार आजमनगर. सालमारी से नौ माह पूर्व हुए व्यवसायी की पुत्री अपहरण मामले का उद्भेदन कर पाने में नाकाम साबित रहा है. आठ मार्च 2015 को अपहृता के पिता श्री अग्रवाल के द्वारा सालमारी ओपी आजमनगर थाना कांड संख्या 35/15 एवं भादवि की धारा 366ए, 406 के तहत मामला दर्ज करायी थी. इस कांड के अनुसंधानकर्ता ओपी अध्यक्ष मोहसीन खान बने. लेकिन अभी तक मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है.