घाट की सफाई नहीं किये जाने से आक्रोश
घाट की सफाई नहीं किये जाने से आक्रोश बलरामपुर. बलरामपुर क्षेत्र के भेलााई, महेशपुर, भीमीयाल, महिशाल, लुत्तीपुर, तेलता आदि छठ घाटों का निरीक्षण जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ ने किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन द्वारा छठ घाटों की सफाई नहीं किये जाने से क्षेत्र के लोग आक्रोशित थे. स्थानीय तौर पर लोगों […]
घाट की सफाई नहीं किये जाने से आक्रोश बलरामपुर. बलरामपुर क्षेत्र के भेलााई, महेशपुर, भीमीयाल, महिशाल, लुत्तीपुर, तेलता आदि छठ घाटों का निरीक्षण जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ ने किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन द्वारा छठ घाटों की सफाई नहीं किये जाने से क्षेत्र के लोग आक्रोशित थे. स्थानीय तौर पर लोगों ने छठ घाटों की सफाई व बिजली की व्यवस्था की है. जो महापर्व के लिए संतोषजनक नहीं है. वहीं बताया की कई छठ घाट में पानी गहरा होने से अर्घ्य जल करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक है. ऐसे में प्रशासन को सचेत रहने की जरूरत है. मो अशरफ ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत दंडाधिकारी की नियुक्ति तो की गयी है, लेकिन छठ घाटों की देखरेख के लिए पहला अर्घ्य के संध्या से प्रात:काल तक जरूरी है. सभी लोगों को सौहार्दपूर्ण माहौल में महापर्व मनाने की अपील की है.