मनिहारी गंगा घाट की हुई सफाई

मनिहारी गंगा घाट की हुई सफाई फोटो नं. 6 कैप्सन – छठ को लेकर घाट बनाते लोग.मनिहारी. मनिहारी अनुमंडल से गंगा नदी सहित अन्य घाटों में छठ पर्व को लेकर साफ-सफाई की जा रही है. मनिहारी गंगा तट पर छठ पर्व को लेकर घाट को सुसज्जित बनाया जा रहा है. नगर पंचायत मनिहारी की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:30 PM

मनिहारी गंगा घाट की हुई सफाई फोटो नं. 6 कैप्सन – छठ को लेकर घाट बनाते लोग.मनिहारी. मनिहारी अनुमंडल से गंगा नदी सहित अन्य घाटों में छठ पर्व को लेकर साफ-सफाई की जा रही है. मनिहारी गंगा तट पर छठ पर्व को लेकर घाट को सुसज्जित बनाया जा रहा है. नगर पंचायत मनिहारी की ओर से छठ व्रती श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग, लाइट आदि की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा गंगा तट पर प्रशासनिक शिविर, मेडिकल कैंप लगाये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर अनिमेष सिंह, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी इंदूमति ने लगातार घाट का जायजा लिया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी इंदूमति ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से श्रद्धालुओं को सभी सुविधा दी जायेगी. इसके अलावा मनिहारी नगर के सभी घाटों पर भी छठ व्रती श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की जायेगी. वहीं कई स्थानीय युवकों ने गंगा तट पर अपने लिए छठ घाट बनाया.

Next Article

Exit mobile version