छठ घाट की सफाई के दौरान मृत शिशु का अवशेष मिलने की सूचना से हड़कंप
छठ घाट की सफाई के दौरान मृत शिशु का अवशेष मिलने की सूचना से हड़कंप प्रतिनिधि, आजमनगरसालमारी स्थित एक छठ घाट की सफाई करने के दौरान मंगलवार की सुबह से मृत नवजात का अवशेष मिला. उक्त बातें क्षेत्र में फैलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. बुधवार की देर रात्रि एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ […]
छठ घाट की सफाई के दौरान मृत शिशु का अवशेष मिलने की सूचना से हड़कंप प्रतिनिधि, आजमनगरसालमारी स्थित एक छठ घाट की सफाई करने के दौरान मंगलवार की सुबह से मृत नवजात का अवशेष मिला. उक्त बातें क्षेत्र में फैलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. बुधवार की देर रात्रि एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, सालमारी ओपी अध्यक्ष मोहसीन खां उक्त घाट पर पहुंचे व मामले को जानने का प्रयास किया, हालांकि सफाई कर्मी ने ऐसी किसी भी बात से इनकार कर दिया. इसकी रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों को दी. बुधवार की देर रात तक स्थानीय प्रशासन घाट पर मुस्तैद रहे.