बोलेरो-बाइक की टक्कर में चार गंभीर
कुरसेला: रामुपर ग्वालटोली बजरंगवली चौक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर शनिवार की शाम बोलेरो व बाईक के आमने सामने टक्कर में चार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बाइक सवार एक बच्ची सहित अन्य तीन को पीएचसी कुरसेला ओर बेलोरो सवार एक को कुरसेला चौक स्थित निजि चिकित्सक के यहां उपचार […]
कुरसेला: रामुपर ग्वालटोली बजरंगवली चौक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर शनिवार की शाम बोलेरो व बाईक के आमने सामने टक्कर में चार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बाइक सवार एक बच्ची सहित अन्य तीन को पीएचसी कुरसेला ओर बेलोरो सवार एक को कुरसेला चौक स्थित निजि चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले जाया गया है. चारो घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. दर्घटना बाद बोलेरो सड़क किनारे पलटी खा गया. बोलेरो बीआर 10 पी 3847 भरगामा मधेपुरा से चापर गांव जा रहा था. इस पर चार पुरूष दो महिला सहित छह लोग सवार थे. बाईक सवार थाना क्षेत्र के चांय टोला से अपने गांव चांद पुर आ रहे बाईक पर तीन लोग सवार थे. दुर्घटना के घायलों में भागलपुर जिले के रंगरा ओपी क्षेत्र के धीरेंद्र चौधरी 60, मधेपूरा जिला अजगैवा के पप्पू सिंह 26 ,प्रिति कुमारी 4 पोठिया ओपी क्षेत्र के चांदपुर गांव के मनोहर कुमार 16 शामिल है. पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाईक सवार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए भागलपुर भेजा जा रहा है. कु रसेला थाना के अवरनिरीक्षक भगवान दास मूमरु व अन्य पुलिस पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में योगदान दिया. दुर्घटना ग्रस्त बाईक बीआर 39 ए 5452 बताया गया है. बाईक सवार चांय टोला मौसी के घर से चांदपूर ससुराल छठ पूजा करके लौट रहे थे.