बैंक कर्मी की मौत पर शोक

फलका : प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक फुलडोभी में गुरुवार को बैंक के सहायक कर्मी गुंजन कुमार (26) की आकस्मिक मृत्यु पर बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों द्वारा शोक संवेदना जाहिर किया गया. वहीं उपस्थित लोगों ने उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इसके अलावा सहायक कर्मी गुंजन कुमार के तैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

फलका : प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक फुलडोभी में गुरुवार को बैंक के सहायक कर्मी गुंजन कुमार (26) की आकस्मिक मृत्यु पर बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों द्वारा शोक संवेदना जाहिर किया गया.

वहीं उपस्थित लोगों ने उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इसके अलावा सहायक कर्मी गुंजन कुमार के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

शाखा प्रबंधक प्रीवृत पोद्दार ने बताया कि श्री गुंजन के निधन से हमारे बैंक ने जुझारू एवं मेहनती कर्मी को खो दिया. वह काफी मृदु भाषी, कार्य पर विश्वास रखने वाला व्यक्ति था.

उन्होंने बताया कि दिवाली, छठ के छुट्टी में वह घर गये थे. 16 नवंबर को उनके घर पर ही तबीयत खराब हो गयी तथा ब्रेन हेंमब्रेज का कारण उनका निधन हो गया. वह दो वर्षों से फुलडोभी शाखा में सेवा दे रहे थे. वह

मुलत:आरा के विक्रमगंज के रहने वाले थे.

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष उनकी शादी हुई थी. उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने में बैंक प्रबंधक प्रीवृत पोद्दार, लेखापाल संजीव कुमार मिश्रा, क्षेत्र प्रबंधक दिग्विजय निषाद, सहायक खगेश रजक, गार्ड अजय कुमार यादव, पूर्व सहायक कर्मी सुमन कुमार, ग्राहक दिलीप कुमार, शंकर चौरसिया, रंजीत कुमार, मो आशिक, सज्जाद आलम, घोल्टू झा, पूर्व मुखिया विकास कुमार, धीरज कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version