एटीएम बंद, उपभोक्ता परेशान, कैसे होगा निदान

एटीएम बंद, उपभोक्ता परेशान, कैसे होगा निदान फोटो नं. 8 कैप्सन-एटीएम बंद पड़ा हुआ प्रतिनिधि, कटिहार, त्योहार मौसम में जहां एक ओर लोगों के जेब ढीले पड़ रहे थे. वहीं जेब ढीली होने के बाद लोग एमडीएम की ओर रुख कर रहे थे तो एटीएम भी दगा दे रही थी. बताते चलें कि यह कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:03 PM

एटीएम बंद, उपभोक्ता परेशान, कैसे होगा निदान फोटो नं. 8 कैप्सन-एटीएम बंद पड़ा हुआ प्रतिनिधि, कटिहार, त्योहार मौसम में जहां एक ओर लोगों के जेब ढीले पड़ रहे थे. वहीं जेब ढीली होने के बाद लोग एमडीएम की ओर रुख कर रहे थे तो एटीएम भी दगा दे रही थी. बताते चलें कि यह कोई वाकिया कलाम नहीं बल्कि एक हकीकत है. त्योहारी मौसम की बात तो अलग है. अन्य दिन भी शहर समेत पूरे जिले में स्थापित विभिन्न बैंकों के एटीएम की शटर गिरी रहती है. हद तो तब हो जाती है, जब आधा शटर एटीएम का खुला रहता है. लोग आनन-फानन में पैसा निकालने उक्त एटीएम के पास पहुंचते हैं. तो कोई बोलता है आधा शटर डाउन है. इसका मतलब पैसा नहीं है. वहीं कई ऐसे एटीएम है पूरा शटर तो खुला रहता है. लेकिन नो कैश का बोर्ड लटकता रहता है. इमरजेंसी में अब तो उपभोक्ता का भगवान ही मालिक है.

Next Article

Exit mobile version