12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदमें में डूबा विशनीचक चांदपुर व चकला मौलानगर गांव

सदमें में डूबा विशनीचक चांदपुर व चकला मौलानगर गांव फोटो नं.कटिहार, जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 कुरसेला देवीपुर के समीप स्कूली बस व बालू लदा ट्रक के बीच हुई टक्कर में बस पर सवार दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. इस हादसे में शिकार हुए चार लोगों में […]

सदमें में डूबा विशनीचक चांदपुर व चकला मौलानगर गांव फोटो नं.कटिहार, जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 कुरसेला देवीपुर के समीप स्कूली बस व बालू लदा ट्रक के बीच हुई टक्कर में बस पर सवार दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. इस हादसे में शिकार हुए चार लोगों में से तीन विशनीचक चांदपुर गांव के हैं. जबकि एक चकला मौलानगर समेली के हैं. घटना के बाद दोनों गांव में न केवल गमगीन माहौल है बल्कि इस लोमहर्षक घटना से पूरा गांव सहित इलाका ही सदमे में डूबा हुआ है. बेटी को अच्छा शिक्षा देना चाहते थे————————–इस घटना में विशनीचक चांदपुर निवासी मंटू ठाकुर की सात वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी की मौत हो गयी. मौत के बाद मंटू के घर में कोहराम की स्थिति बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि खेती-गृहस्थी करके प्रीति को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए ही निजी विद्यालय में एडमिशन कराया ताकि अच्छी शिक्षा प्राप्त कर प्रीति परिवार व गांव का नाम रोशन करे, लेकिन उसका सपना चकनाचूर हो गया. प्रीति के घर गम का माहौल है. लोग एक-दूसरे को ढांढ़स बंधानें में तल्लीन रहे. अंजली को बड़ा आदमी बनाना था मकसद——————————इसी हादसे में सात वर्षीय छात्रा अंजली कुमारी की भी मौत हो गयी. अंजली के पिता जगदीश मिस्त्री किराना दुकान करते हैं. अंजली के मौत के बाद विशनीचक चांदपुर निवासी जगदीश बेसुध हैं. बच्ची के अन्य परिजन का भी रो-रो कर बुरा हाल है. पड़ोसियों ने बताया कि जगदीश अपनी किराना दुकान की कमाई से किसी तरह अंजली का दाखिला स्थानीय निजी स्कूल में कराया, ताकि उनकी बेटी पढ़-लिख कर बड़ा आदमी बन सके. इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है. हर कोई के चेहरे पर गम साफ झलक रहा है. नूपुर रानी व पगली के घर में गम का माहौल——————————-निजी विद्यालय की शिक्षिका नूपुर रानी व पगली देवी के घर की स्थिति भी गमगीन है. नूपुर रानी का घर भी विशनीचक चांदपुर है. नूपुर उसी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्य कर रही थी. इस हादसे में उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद नूपुर के घर में मानो पहाड़ टूट गया है. पति विजय ठाकुर सदमे से उबर नहीं पाये हैं. गांव के कई लोग घर पर पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे हैं. उसी निजी विद्यालय में रसोइया के रूप में काम करने वाली समेली चकला मौलानगर की 65 वर्षीय पगली देवी की मौत भी इस हादसे में हो गयी है. जबकि इसी विद्यालय में उसके पति कुताई रजक कपड़ों की सफाई का काम करते थे. जो इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इनके घरों में भी गम का माहौल है. आसपास के लोग समझाने-बुझाने का प्रयास में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें