पूर्व मंत्री की पत्नी के निधन से लोग आहत

पूर्व मंत्री की पत्नी के निधन से लोग आहत बलिया बेलौन, पूर्व पथ निर्माण मंत्री हिमराज सिंह की पत्नी के निधन पर बलिया बेलौन क्षेत्र के लोगों की ओर से शोक व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को हिम्मत दी गयी. कांग्रेस कमेटी के मो सनोवर आलम, मो शौकत हुसैन, मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

पूर्व मंत्री की पत्नी के निधन से लोग आहत बलिया बेलौन, पूर्व पथ निर्माण मंत्री हिमराज सिंह की पत्नी के निधन पर बलिया बेलौन क्षेत्र के लोगों की ओर से शोक व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को हिम्मत दी गयी. कांग्रेस कमेटी के मो सनोवर आलम, मो शौकत हुसैन, मो असलम, मो मुनतसीर, गोलाम आमीर, हाजी मरगुबूल हक ने कहा कि स्व शोभा देवी पंचायत समिति बनी थी. समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर भाग लेती थीं. राकांपा के मो तनवीर आलम, सैयद सज्जाद, आफाक अख्तर, अब्दुल हमीद ने कहा कि हिमराज सिंह के राजनीतिक जीवन में उनकी पत्नी का महत्वपूर्ण योगदान था. उसके लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. निस्ता के मुखिया अनजार आलम, मो आरफीन, मो शाकीर हुसैन, मो रियाज आदि ने मृत आत्मा की शांति की कामना की.

Next Article

Exit mobile version