सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा थाना
सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा थाना आजमनगर, सालमारी बाजार में सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त कर जनहित में खोलने की मांग जिला प्रशासन से स्थानीय लोगों ने की है. मालूम हो कि बाजार स्थित सामुदायिक भवन का अतिक्रमण सालमारी ओपी अध्यक्ष की ओर से वर्षों से किया जा रहा है, जिसमें आरक्षी दल डेरा […]
सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा थाना आजमनगर, सालमारी बाजार में सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त कर जनहित में खोलने की मांग जिला प्रशासन से स्थानीय लोगों ने की है. मालूम हो कि बाजार स्थित सामुदायिक भवन का अतिक्रमण सालमारी ओपी अध्यक्ष की ओर से वर्षों से किया जा रहा है, जिसमें आरक्षी दल डेरा डाले हुए हैं. उक्त भवन में शौचालय नहीं है ना पानी की निकासी है. उनकी ओर से पानी तथा बचे हुए भोजन को पश्चिमी द्वार से बहाया जाता है. जिस कारण ग्रिल गेट खराब होने लगा है तथा गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जबकि इस भवन का निर्माण बाजार के निवासियों के लिए विवाह आदि मांगलिक कार्यों तथा सभा गोष्ठी आदि के लिए करवाया गया था. पुलिस की ओर से अतिक्रमण के कारण उद्देश्यहीन बना हुआ है. लोग पुलिस के अतिक्रमण से भवन को मुक्त कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक विनोद कुमार सिंह को आवेदन सौंपेंगे. इस संदर्भ में सालमारी ओपी अध्यक्ष मोहसीन खां ने कहा ओपी में जगह का अभाव है.