कटिहार, कटिहार रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात आरपीएफ ने छापेमारी अभियान चलाकर 14 बाल मजदूरों को कटिहार रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक से बरामद किया. आरपीएफ ने बरामद बच्चे को पूर्णिया बाल गृह के सुपूर्द कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि आम्रपाली एक्सप्रेस में 14 बाल मजदूरों को अन्य राज्यों में ले जाया जा रहा है.
जानकारी मिलते ही आरपीएफ के एस आई कौशलेंद्र, हेड कांउस्टेबल एस ए आलम, सिपाही रामपुकार सिंह ने प्लेटफार्म पर छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें कुल 14 बच्चों को रेल पुलिस ने बरामद किया. आरपीएफ अवर निरीक्षक कौशलेंद्र ने इस संदर्भ में बताया कि सभी बच्चे को आम्रपाली एक्सप्रेस से गुजरात ले जाया जा रहा था,
जहां उनसे पत्थर तोड़वाने वाले खाद्यान्न में काम लिया जाता. कौशलेंद्र ने यह भी बताया कि बच्चों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि इस काम के एवज में सभी बच्चों के घरवालों को एक हजार रुपया एडवांस राशि के रूप में देकर उन बच्चों को गुजरात ले जाया जा रहा था. रेल पुलिस ने इन बच्चों से पूछताछ कर पूर्णिया बाल गृह के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां से उन बच्चों को उनके अविभावक के पास भेज दिया जायेगा.
बरामद बच्चेअकमल हुसैन(17),पिता रज्जाक हुसैन, सद्दाम हुसैन (14) पिता अबुबाकर, अजमल हक(13) पिता बबलू हक, अनारूल (17)पिता जकर अली, असरफुल(16) शमसूल हक, नसीर (15), पिता नजरूल, अजमल हुसैन (17),पिता महताब अली, यर्हीदुर रहमान (17)पिता अब्दूल बहाव, खुर्शीद आलम (17)पिता हसेनमामा, अब्दूल रशीद (15), मिरारूल हक(14)दोनों पिता अब्दूल अब्दुल मन्नान, मासूम अली(15) पिता साबिर, जहांगीर आलम(14), बदरूद्दीन (15) पिता सुदूल रहमान को रेल पुलिस ने बरामद कर पूर्णिया बालगृह के सुपूर्द किया. सभी बच्चे पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के सुदूर क्षेत्र के रहने वाले बताया जा रहा है.