भय से दहल उठे स्कूल छात्रावास के बच्चे

भय से दहल उठे स्कूल छात्रावास के बच्चे फोटो संख्या-20 से 25 कैप्सनकुरसेला, सुतारा मेंही मिशन स्कूल में जब उग्र भीड़ की ओर से तोड़-फोड़ की जा रही थी, उस वक्त स्कूल छात्रावास में मौजूद बच्चे भय से दहल उठे थे. उपद्रव के शोर से छात्रावास के बच्चे रोने लगे थे. छोटे मासूम बच्चे छात्रावास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

भय से दहल उठे स्कूल छात्रावास के बच्चे फोटो संख्या-20 से 25 कैप्सनकुरसेला, सुतारा मेंही मिशन स्कूल में जब उग्र भीड़ की ओर से तोड़-फोड़ की जा रही थी, उस वक्त स्कूल छात्रावास में मौजूद बच्चे भय से दहल उठे थे. उपद्रव के शोर से छात्रावास के बच्चे रोने लगे थे. छोटे मासूम बच्चे छात्रावास से किसी तरह बाहर जाने के लिए छटपटाने लगे थे. अभिभावक बिना कई बच्चे घर के रास्ते अनजाने रास्तों पर निकल पड़े थे. बच्चों के समक्ष उत्पन्न स्थितियां, कल्पना से परे हो गया था संयोगवश दुर्घटना के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गयी थी अन्यथा यहां अफरा-तफरी के विकट हालात होते.पंप-ढाबा बंद रहा————अफरा-तफरी के हालात में ढाबा सुतारा और पेट्रोल पंप बंद हो गये थे. इनके कर्मी खौफ से इधर-उधर भाग खड़े हुए. स्थिति नियंत्रण से बाहर की बात हो रही थी. समेली प्रखंड क्षेत्र के थे बच्चेस्कूल वाहन पर बच्चे, शिक्षक, रसोइया सभी समेली प्रखंड क्षेत्र के गांवों के रहने वाले थे. स्कूल बस के ट्रक से दुर्घटना ग्रस्त होने से सबसे अधिक आहत समेली प्रखंड के लोग हुए थे. यही वजह थी कि समेली के जनमानस की भीड़ दुर्घटना के बाद बच्चों के तलाश में यहां भीड़ बढ़ कर उग्र होती चली गयी. दो किलोमीटर में फैला उपद्रव——————–विषहरी स्थान एनएच-31 के दुर्घटना स्थल से लेकर समेली पीएचसी तक उग्र भीड़ का दायरा बढ़ता चा गया. घटना के कुछ घंटे बाद उग्र भीड़ का रुख समेली पीएचसी की तरफ हो गया. दुर्घटना में घायल बच्चों के इलाज के लिए पीएचसी में चिकित्सक के नहीं होने से भीड़ का समूह आक्रोशित हो उठा था. भीड़ का गुस्सा समेली पीएचसी पर फुट पड़ा और वहां तोड़-फोड़ करने लगे. इनका गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ और आक्रोशितों ने पीएचसी के एंबुलेंस व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के वाहन को जला दिया. इसके बाद पीएचसी के जेनेरेटर और समीप के कक्ष में आग लगा दिया. समीप का एक घर आग के चपेट में आकर जल कर राख हो गया. पुलिस बलों ने लिया मोरचा——————–दंडाधिकारी डीसीएलआर के नेतृत्व में कटिहार से आये अतिरिक्त पुलिस बलों ने उपद्रवियों के आगे कारगुजारियों को रोकने के लिए मोरचा संभाल लिया. पथराव पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. जिस पर आक्रोशितों की तरफ से रोड़ेबाजी की जाने लगी. जिसमें कोढ़ा पुलिस निरीक्षक सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोट से घायल हो गये. पुलिस के लाठी चार्ज से भीड़ के कई लोगों के घायल होने की बातें सामने आयी. भीड़ के उपद्रव के लिए आतुर देख पुलिस ने तकरीबन पच्चीस चक्र गोलियां चला कर भय उत्पन्न करने का प्रयास किया. जिसमें दो लोगों के पांव आदि शरीर के हिस्से में गोली लगने की जानकारी सामने आयी है. इसके बाद पुलिस आक्रामक हो गयी और पीएचसी के आसपास एनएच-31 और समेली की तरफ जाने वाले रास्ते पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस तेवर से भीड़ समूह का उग्र रूप नरम पड़ता चला गया. डीएम, एसपी ने लिया जायजा——————–पीएचसी समेली में उपद्रवियों की ओर से वाहनों के आग से क्षति व अन्य नुकसान का जायजा डीएम, एसपी की ओर से लिया गया. डीएम, एसपी आने के बाद व्याप्त तनाव की स्थितियां फिलहाल शांति हो गयी है. डीएम के आदेश पर जिले से दमकल बुला कर पीएचसी में लगे आग को बुझाने का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया था. गांव में आक्रोश————घटनाक्रम से समेली के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था. हर तरफ घटना को लेकर चर्चाएं हो रही थी. कुरसेला थाना पुलिस ने दुर्घटना में मरे मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है. अंदेशा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version