तीस वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बरामद

तीस वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बरामद कटिहार, कदवा थाना क्षेत्र के सनौली रेलवे फाटक के समीप 30 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव कदवा थाना पुलिस ने बरामद किया. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जूट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सनौली बाजार से पैलागढ जाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:05 PM

तीस वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बरामद कटिहार, कदवा थाना क्षेत्र के सनौली रेलवे फाटक के समीप 30 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव कदवा थाना पुलिस ने बरामद किया. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जूट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सनौली बाजार से पैलागढ जाने वाले रास्ते में समपार रेलवे फाटक है. उसके समीप एक पुल है उस पुल के नीचे स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति के शव को देखकर स्थानीय पुलिस को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही कदवा थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत का कारण क्या है यह स्पष्ट नही हो पाया है. हत्या है या फिर कोई वजह यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा. फिलहाल पुलिस मृतक के पहचान में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version