सरकार बनने पर दी बधाई
सरकार बनने पर दी बधाई बलिया बेलौन. बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने व नीतीश कुमार के रिकार्ड पांचवीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लेने पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए बिहार के विकास में और तेजी लाने की आशा की है. कांग्रेस कार्यसमिति के सनोवर आलम, मो जाकीर हुसैन, […]
सरकार बनने पर दी बधाई बलिया बेलौन. बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने व नीतीश कुमार के रिकार्ड पांचवीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लेने पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए बिहार के विकास में और तेजी लाने की आशा की है. कांग्रेस कार्यसमिति के सनोवर आलम, मो जाकीर हुसैन, मो अशफाक आलम, मो शौकत हुसैन, मो असलम, हाजी मरगुबूल हक, मुनतसीर अहमद आदि ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार देश का अग्रिम राज्य बनेगा. सूरजापुरी आर्गनाइजेशन के जिला अध्यक्ष अनवारूल काशमी, गोलाम आमीर, राकेउद्दीन चौधरी, मो मुजा आदि ने सूरजापुरी जाति के अब्दुल जलील मस्तान को उत्पाद व निबंधन मंत्री बनाये जाने से मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि सूरजापुरी जाति का विकास होगा. वहीं निस्ता के मुखिया अनजार आलम, पैक्स अध्यक्ष मो तनवीर आलम, वसीम अख्तर, नाहीद आलम, आफाक अख्तर, प्रो मुशफिक कमाली, मो आरफीन आदि ने कहा कि विकास पुरुष को मुख्यमंत्री बनाया गया है. बिहार का विकास और तेजी से होगा.