सड़क हादसे से दहला कटिहार

कुरसेला : स्कूली बच्चों सहित दो महिलाओं के सड़क हादसे में मौत और उससे उत्पन्न घटनाक्रम ने परिक्षेत्र के जनमानस को झकझोर कर रख दिया है. घटनाक्रमों के हालातों ने समेली, कुरसेला क्षेत्र के लोगों को दहला कर रख दिया है. घटना स्थल विषहरी स्थान से ढाबा सूतारा और समेली पीएचसी तक उग्र भीड़ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:59 PM

कुरसेला : स्कूली बच्चों सहित दो महिलाओं के सड़क हादसे में मौत और उससे उत्पन्न घटनाक्रम ने परिक्षेत्र के जनमानस को झकझोर कर रख दिया है. घटनाक्रमों के हालातों ने समेली, कुरसेला क्षेत्र के लोगों को दहला कर रख दिया है. घटना स्थल विषहरी स्थान से ढाबा सूतारा और समेली पीएचसी तक उग्र भीड़ का आगजनी और उपद्रव व उसके बाद पुलिस कार्रवाई के सख्त रुख से जोड़ दिया है.

क्षेत्र के लिये यह दिन सबसे मनहूस तारीख साबित हुआ है. दुर्घटना के बाद बच्चों की मौत के खबर और उसके साथ अफवाहों का तेजी से फैलते जाना घटनाक्रमों का बढ़ते जाने का अहम कारण रहा है. ट्रक और स्कूली बस के टक्कर में पंद्रह से बीस बच्चों की मौत खबर की अफवाहें समेली और कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के गांवों तक तेजी से फैल रही थी.

Next Article

Exit mobile version