बीइओ ने भेजा स्पष्टीकरण का जवाब
बीइओ ने भेजा स्पष्टीकरण का जवाब मनिहारी. बीइओ अशोक कुमार ने वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण कटिहार को अपना स्पष्टीकरण दिया है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला बाघमारा की प्रधान शिक्षिका ने निरीक्षक के दौरान अमर्यादित व्यवहार व अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया था. प्रधान शिक्षिका ने इस संबंध में डीएम को आवेदन दिया […]
बीइओ ने भेजा स्पष्टीकरण का जवाब मनिहारी. बीइओ अशोक कुमार ने वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण कटिहार को अपना स्पष्टीकरण दिया है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला बाघमारा की प्रधान शिक्षिका ने निरीक्षक के दौरान अमर्यादित व्यवहार व अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया था. प्रधान शिक्षिका ने इस संबंध में डीएम को आवेदन दिया था. बीइओ ने परिवाद के संदर्भ में अपने स्पष्टीकरण में आवेदिका द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार, षड्यंत्र व मानसिक पीड़ादायक बताया है. उन्होंने बताया है कि निरीक्षण के दौरान नया प्राथमिक विद्यालय बौलिया के नियोजित शिक्षक मो सादिक रजा भी मौजूद थे. इसके पूर्व 30 मई को निरीक्षण पंजी आदि उपलब्ध नहीं कराया गया. विद्यालय के एक शिक्षक 27 मई से ही गायब थे. उसका हाजिरी खाली रखा गया था. जो प्रधानाध्यापक की मनमानी दर्शाता है. इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को पांच जून को दी गयी. विद्यालय में नवनिर्मित भवन निर्माण का कार्य अधूरा एवं स्थगित था. इस संबंध में कई बार पूछे जाने संतोषजनक जवाब प्रधान शिक्षिका ने नहीं दिया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान कटिहार ने 15 जनवरी 2015 से प्रधान शिक्षिका का वेतन इसी संबंध में रोकने रखने का निर्देश दिया है.