profilePicture

बीइओ पर लगा अभद्र व्यवहार का आरोप

बीइओ पर लगा अभद्र व्यवहार का आरोप-बीडीओ ने की मामले की जांच फोटो नं. 35 कैप्सन – बच्चों से जानकारी लेते बीडीओ श्रीराम पासवान.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला बाघमारा की प्रधान शिक्षिका ने बीइओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. प्रधान शिक्षिका ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:14 PM

बीइओ पर लगा अभद्र व्यवहार का आरोप-बीडीओ ने की मामले की जांच फोटो नं. 35 कैप्सन – बच्चों से जानकारी लेते बीडीओ श्रीराम पासवान.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला बाघमारा की प्रधान शिक्षिका ने बीइओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. प्रधान शिक्षिका ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. प्रधान शिक्षिका के अनुसार नौ अक्तूबर को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार दिन के दो बजे विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान वे मेरे कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में मौजूद टोला सेवक को उन्होंने नीचे भेज दिया. इस दौरान उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. बीडीओ ने की मामले की जांच बीडीओ श्रीराम पासवान ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला बाघमारा जाकर जांच की. बीडीओ ने विद्यालय की प्रधान शिक्षिका, टोला सेवक, बच्चों से घटना की जानकारी प्राप्त की. बीडीओ ने विद्यालय के वर्ग तीन के बच्चे बजरंगी, आशिश, मिथिलेश, छोटू आदि से पूछताछ की. वहीं टोला सेवक रूपेश रजक ने जांच में मदद की. बहरहाल मामले की जांच की गयी है. मामले का जांच रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई का पता चल पायेगा. वहीं बीडीओ श्री राम पासवान ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version