अनुमंडल कार्यालय में शक्षिकों ने दिया धरना
अनुमंडल कार्यालय में शिक्षकों ने दिया धरना -प्रधान शिक्षिका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे शिक्षकफोटो नं. 36 कैप्सन – धरना में उपस्थित शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक शिक्षिका.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला बाघमारा की प्रधान शिक्षिका को न्याय दिलाने के लिए शिक्षक संघ के पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने […]
अनुमंडल कार्यालय में शिक्षकों ने दिया धरना -प्रधान शिक्षिका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे शिक्षकफोटो नं. 36 कैप्सन – धरना में उपस्थित शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक शिक्षिका.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला बाघमारा की प्रधान शिक्षिका को न्याय दिलाने के लिए शिक्षक संघ के पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने धरना दिया. अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया. प्रधान शिक्षिका ने बीइओ पर नौ अक्तूबर को विद्यालय निरीक्षण के दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था. मांग पत्र में कहा गया कि इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी थी, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला. बीइओ मामले को दबाने का दबाव बना रहे हैं. उनलोगों ने मांग किया कि पीड़ित प्रधान शिक्षिका को न्याय दिलाते हुए बीइओ अशोक साह पर कार्रवाई करते हुए अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय. मौके पर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मो तजीमुद्दीन, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सचिव दुलाल कांत नंदी, वरीय उपाध्यक्ष सबल कुमार झा, दिलीप मंडल, मंगला कुमारी, पप्पू पासवान, अरुण यादव, मो जमील, मो फारूख, मो सफीक, अमरनाथ झा, विभा श्रीवास्तव, किरण कुमारी, डालिमा कुमारी, सुनयना कुमारी, नूतन कुमारी, विनोद पासवान, रंजीत पासवान, मोहन सिंह, संतोष पासवान, अपर्णा कुमारी, जितेंद्र जयसवाल, सुनील सिंह, अर्जुन सिंह, बालकृष्ण झा, आशिष सिंह, निजामुद्दीन आदि मौजूद थे.-कहते हैं बीइओबीइओ अशोक कुमार ने प्रधान शिक्षिका द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार और साजिश बताया है. उन्होंने बताया कि प्रधान शिक्षिका के द्वारा विद्यालय के भवन निर्माण में अनियमितता पकड़े जाने पर गलत आरोप लगाया है.