सदमे में विशनीचक चांदपुर गांव

सदमे में विशनीचक चांदपुर गांव फोटो नं. 52,53,54,55 कैप्सन-कटिहार/समेली. एनएच-31 पर कुरसेला-देवीपुर के समीप शुक्रवार को स्कूल बस व ट्रक में हुई भीषण टक्कर के बाद दो छात्राओं सहित चार लोगों की हुई मौत के बाद गम का माहौल अब भी बरकरार है. खासकर विशनीचक चांदपुर का पूरा गांव दो छात्राओं सहित तीन लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:02 PM

सदमे में विशनीचक चांदपुर गांव फोटो नं. 52,53,54,55 कैप्सन-कटिहार/समेली. एनएच-31 पर कुरसेला-देवीपुर के समीप शुक्रवार को स्कूल बस व ट्रक में हुई भीषण टक्कर के बाद दो छात्राओं सहित चार लोगों की हुई मौत के बाद गम का माहौल अब भी बरकरार है. खासकर विशनीचक चांदपुर का पूरा गांव दो छात्राओं सहित तीन लोगों की मौत के बाद गम से उबर नहीं पाया है. शनिवार को हुई मृतक परिजनों के अलावा गांव गम में डूबा रहा. हालांकि जिला प्रशासन ने चारों मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपया का अनुग्रह राशि का चेक सौंप दिया है. -गम में प्रीति के परिवारइस हादसे में सात वर्षीय प्रीति के मौत होने के बाद अब भी पूरा परिवार गम से बाहर नहीं निकल सका है. प्रीति के पिता मंटू ठाकुर, मां नूतन देवी, बहन सुप्रिया, भाई शिवम पूरी तरह गम में डूबा हुआ है. प्रीति परिवार में सबसे बड़ी बेटी थी. परिजनों को उनसे काफी उम्मीदें थी. भूमिहीन व गरीब होने के बावजूद किसी तरह जीविकोपार्जन कर मंटू ठाकुर व नूतन देवी प्रीति को पढ़ा रहे थे. इस हादसे ने सब कुछ छिन लिया. -सता रही है अंजलि की यादजगदीश मिस्त्री के सात वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी भी इस हादसे में शिकार हो गयी. शनिवार को भी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. अंजलि के पिता श्री मिस्त्री, माता बुलबुल देवी, बहन श्रुति व भाई प्रीतम बेसुध होकर एक-दूसरे को निहार रहे थे. तीन भाई-बहन में से अंजलि को खोकर श्रुति व प्रीतम सदमे से उबर नहीं पाये हैं. दोनों को रह-रह कर अंजलि की याद सता रही है. -बिलख रहे हैं नीतीश व प्रभाइस हादसे में निजी विद्यालय की शिक्षिका नुपूर रानी ठाकुर के दर्दनाक मौत से पूरा परिवार शनिवार को भी सदमे में रहा. अधिवक्ता पति विजय ठाकुर के साथ-साथ उनके दोनों पुत्र नीतीश कुमार आलोक व प्रभात कुमार आलोक स्वयं को अकेला महसूस कर रहा था. बिलखते हुए दोनों पुत्र ने कहा कि मम्मी उन्हें अकेला छोड़ कर चली गयी. रह-रह कर उन्हें मम्मी याद आ रही है. मम्मी के बगैर उनकी जिंदगी कैसे कटेगी, यह एक बड़ा सवाल है.-पगली के घर है सन्नाटा पसरास्कूल बस व ट्रक के इस टक्कर में निजी विद्यालय में कार्यरत 60 वर्षीय पगली देवी की भी दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि उनके पति कुशाय रजक कटिहार सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. दोनों पति-पत्नी उस विद्यालय में कपड़ा सफाई का काम करते थे. इस दर्दनाक घटना के बाद पगली के घर पर शनिवार को भी सन्नाटा पसरा रहा. मृतक के परिजनों को मिला चार लाख का चेकजिला पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का चेक सुपुर्द किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सृष्टि की अनमोल कृति मनुष्य ही है. उन्होंने दो मिनट का मौन रखा. मौके पर अंचलाधिकारी पंकज कुमार सिंह, पूर्वी चांदपुर के मुखिया अरुण कुमार यादव, चकला मौलानगर के मुखिया विपिन कुमार, रमेश साह, वार्ड सदस्य सुबोध चौधरी, विनोद पोद्दार आदि कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version