हाइ मास्टलाइट खराब, परेशानी
हाइ मास्टलाइट खराब, परेशानी कटिहार. नगर निगम के डेहरिया झुलनिया चौक पर अवस्थित हाइमास्ट लाइट पिछले लगभग पांच वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. इसकी मरम्मत अब तक नहीं हुई है. हाइमास्ट लाइट खराब होने के कारण स्थानीय एफसीआइ में सुरक्षा का जहां एक ओर सवाल उठता है. वहीं असामाजिक तत्व श्रम कल्याण केंद्र मैदान […]
हाइ मास्टलाइट खराब, परेशानी कटिहार. नगर निगम के डेहरिया झुलनिया चौक पर अवस्थित हाइमास्ट लाइट पिछले लगभग पांच वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. इसकी मरम्मत अब तक नहीं हुई है. हाइमास्ट लाइट खराब होने के कारण स्थानीय एफसीआइ में सुरक्षा का जहां एक ओर सवाल उठता है. वहीं असामाजिक तत्व श्रम कल्याण केंद्र मैदान में अड्डा बनाये रखते हैं. स्थानीय लोगों ने लाइट ठीक कराने की मांग निगम प्रशासन से किया है.