पोलियो अभियान का उद्घाटन
पोलियो अभियान का उद्घाटन फोटो नं. 32 कैप्सन – पोलियो की खुराक पिला कर उद्घाटन करते एसडीओ.प्रतिनिधि, बारसोईअनुमंडल अस्पताल बारसोई में एसडीओ फिरोज अख्तर ने पोलियो की खुराक पिला कर पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन रविवार को किया. एसडीओ श्री अख्तर ने पोलियो कर्मी को निर्देश देते हुए एक भी बच्चा न छूटने पर विशेष […]
पोलियो अभियान का उद्घाटन फोटो नं. 32 कैप्सन – पोलियो की खुराक पिला कर उद्घाटन करते एसडीओ.प्रतिनिधि, बारसोईअनुमंडल अस्पताल बारसोई में एसडीओ फिरोज अख्तर ने पोलियो की खुराक पिला कर पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन रविवार को किया. एसडीओ श्री अख्तर ने पोलियो कर्मी को निर्देश देते हुए एक भी बच्चा न छूटने पर विशेष ध्यान देने को कहा. मौके पर उपस्थित डॉ एमए उस्मानी ने बताया कि इस चक्र में 60 हजार घर-घर जा कर 72 हजार बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है, जिसके लिए दो मोबाइल टीम, 28 ट्रांजिट टीम, 55 सुपरवाइजर तथा 152 भ्रमण टीम बनाये गये हैं. इस अवसर पर बीडीओ राजा राम पंडित, उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय राय, बीएमसी मुशाहीद हुसैन, अनुश्रवण सहायक रोहित कुमार आदि थे.