profilePicture

चालक की मौत, एक जख्मी

कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से एक कार के टकराने से चालक की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज पूर्णिया अस्पताल में कराया जा रहा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से एक कार के टकराने से चालक की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज पूर्णिया अस्पताल में कराया जा रहा है.

मालूम हो कि रविवार मध्यरात्रि खगड़िया के बखरी सलौना गांव से शादी समारोह से वापस पूर्णिया जा रहे कार संख्या बीआर-11टी-2295 से मृतक पिंटू जायसवाल (34) व पूर्णिया के पूर्व विधायक किरण केशरी के रिश्तेदार अनुज कुमार (26) अपने घर कृष्णाटोली पूर्णिया जा रहे थे.

अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पीपल के पेड़ से जा टकराया. दुर्घटना इतना खतरनाक था कि गाड़ी में एयर बेग रहने के बाद भी चालक की मौत मौके पर ही हो गयी.

घटना की आवाज सुन कर गांव के लोग जमा हुए तथा कोढ़ा थाना पुलिस को सूचना उपलब्ध कराया गया तथा गंभीर अवस्था में घायल अनुज को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. स्थिति को देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.

मौके पर पहुंची कोढ़ा थाना पुलिस ने मृत अवस्था में चालक पिंटू जयसवाल को बाहर निकाला गया. जहां से शव का पंचनामा कर कोढ़ा थाना लाया गया. घटना की जानकारी कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को दिया गया.

जहां सोमवार सुबह मृतक के परिजनों ने बताया कि चालक का विवाह सात वर्ष पूर्व बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला में हुआ था. मृतक के दो छोटे-छोटे पुत्र रौनक (छह) एवं प्रीतम (चार) वर्ष के साथ पत्नी नीतू देवी है. परिवार का भरण पोषण मृतक के कमाई पर चलता था.

Next Article

Exit mobile version