चोरी करते दो रंगे हाथ धराया-पुलिस के गिरफ्त से हुआ फरार, फिर से दबोचा गया प्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर राजहाता में चोरी करते दो चोरों को अलग-अलग स्थानों से लोगों ने दबोच कर उसे नगर थाना पुलिस को सुपूर्द किया, जिसमें से एक चोर सोनू कुमार मंडल शौचालय के बहाने नगर थाना में पुलिस के कस्टडी से फरार हो गया. पुलिस कस्टडी से फरार होते ही यह बात जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी. इधर पुलिस कस्टडी से फरार हुए चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी आरंभ किया और फरार आरोपी को नगर थाना पुलिस आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी चोर को मंडल कारा भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार बिनोदपुर राजहाता निवासी विद्युत विभाग में कार्यरत नारायण मिश्रा के घर पर सोनू मंडल बीती शाम ही घर में घुस गया और नारायण मिश्रा के पुत्र का मोबाईल व लैपटॉप लेकर फरार हो रहा था, जिसे घरवालों ने देखते ही दबोच लिया और चोर की आवाज सूनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये और आरोपी चोर सोनू मंडल की जमकर धुनाई की गयी. उधर अरूणा जयसवाल के कपड़ा दुकान में कस्टमर के बहाने मो मुन्ना उसके दुकान से कपड़ा की चोरी कर फरार होने लगा, जिसे देखकर दुकानदार ने शोर करना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने उक्त चोर को दबोच लिया. उक्त दोनों आरोपी की पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. -आरोपी थाना से फरारउन चोरों में से आरोपी चोर सोनू कुमार मंडल पुलिस कस्टडी के दौरान पुलिस कर्मी को शौचालय की बात कहा. जिसे पुलिस ने हाजत से निकालकर उसे शौचालय के लिए ले गये. उस क्रम में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी को फरार होते देख पुलिस सकते में आ गयी. आनन फानन में गस्ती व पुलिस को सतर्क किया. घंटों मशक्कत के बाद आरोपी को पुन: पुलिस दबोचा. घटना के संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
BREAKING NEWS
चोरी करते दो रंगे हाथ धराया
चोरी करते दो रंगे हाथ धराया-पुलिस के गिरफ्त से हुआ फरार, फिर से दबोचा गया प्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर राजहाता में चोरी करते दो चोरों को अलग-अलग स्थानों से लोगों ने दबोच कर उसे नगर थाना पुलिस को सुपूर्द किया, जिसमें से एक चोर सोनू कुमार मंडल शौचालय के बहाने नगर थाना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement