जनप्रतिनिधियों ने काटा बवाल

जनप्रतिनिधियों ने काटा बवाल रोष. रबी महोत्सव 2015 के प्रशिक्षण में उद्घाटन को लेकर हंगामाविधायक को करना था उद्घाटन, नहीं पहुंचेफिर बीडीओ ने किया कार्यक्रम का उद्घाटनसमेली बीडीओ के रवैये से नाराज हुए जनप्रतिनिधि फोटो नं. 35,36 कैप्सन-कार्यक्रम का उद्घाटन करते बीडीओ व हंगामा करते जनप्रतिनिधि.प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड मुख्यालय में सोमवार को आयोजित रबी महोत्सव 2015 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:49 PM

जनप्रतिनिधियों ने काटा बवाल रोष. रबी महोत्सव 2015 के प्रशिक्षण में उद्घाटन को लेकर हंगामाविधायक को करना था उद्घाटन, नहीं पहुंचेफिर बीडीओ ने किया कार्यक्रम का उद्घाटनसमेली बीडीओ के रवैये से नाराज हुए जनप्रतिनिधि फोटो नं. 35,36 कैप्सन-कार्यक्रम का उद्घाटन करते बीडीओ व हंगामा करते जनप्रतिनिधि.प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड मुख्यालय में सोमवार को आयोजित रबी महोत्सव 2015 प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर समेली बीडीओ के रवैये से जनप्रतिनिधियों ने जमकर बवाल काटा. जानकारी के अनुसार प्रखंड परिसर में आयोजित रबी महोत्सव कार्यक्रम में शुभारंभ बरारी विधायक नीरज कुमार यादव के द्वारा किया जाना था. लेकिन किसी कारणवश विधायक को आने में विलंब हुई तो कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने कर दिया. कार्यक्रम में जिलापार्षद सदस्य मौजूद थे. बीडीओ के इस रवैये से कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधि का कहना था कि इस रबी महोत्सव में जब जिला पार्षद सदस्य सरिता देवी मौजूद थी तो सभी जनप्रतिनिधि के साथ संयुक्त रूप से उद्घाटन करना चाहिए था. इस मामले को लेकर किसान व जन प्रतिनिधि सभा से बाहर होकर जानकारी बरारी विधायक को दी. इसके बाद विधायक कार्यक्रम में पहुंचे और मामले को शांत कराया. वहीं बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख मौजूद नहीं थे. इसलिए मैंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मामले को बेवजह राजनीतिक रूप दिया जा रहा है. मौके पर जिप सदस्या सरिता देवी, कृषि वैज्ञानिक रामाकांत सिंह, शशिकांत झा, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र राय, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख प्रकाश मंडल, मुखिया सुरेश कुमार, जगदीश रविदास, पस गोपाल रविदास, राजद अध्यक्ष बरारी विश्वनाथ चौधरी, कृषि समन्वयक राम कुमार, फूलचंद, सरपंच सुजीत निराला, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार सहित किसान सलाहकार, जनप्रतिनिधि व किसान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version