शार्ट सर्किट : स्टेट बैंक के मॉडम में लगी आग

शार्ट सर्किट : स्टेट बैंक के मॉडम में लगी आग-बैंक में मची अफरा-तफरी, सेवा प्रभावित फोटो नं. 30 कैप्सन – आग में जला मॉडम दिखाते बैंक कर्मी, बैंक में पसरा सन्नाटा.प्रतिनिधि, बारसोई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारसोई शाखा में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से बैंक का मॉडम जल गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:46 PM

शार्ट सर्किट : स्टेट बैंक के मॉडम में लगी आग-बैंक में मची अफरा-तफरी, सेवा प्रभावित फोटो नं. 30 कैप्सन – आग में जला मॉडम दिखाते बैंक कर्मी, बैंक में पसरा सन्नाटा.प्रतिनिधि, बारसोई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारसोई शाखा में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से बैंक का मॉडम जल गया. आग की लपटें उठते देख बैंक के कर्मचारी व ग्राहक भागने लगे. बैंक में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. आग की सूचना मिलते ही एसडीओ फिराज अख्तर ने दमकल कर्मी को सूचना दी और मौके पर दमकल पहुंच गयी. कुछ ही समय में आग पर नियंत्रण पा लिया गया. इस बीच बैंक का काम प्रभावित रहा. मॉडम जल जाने के कारण लिंक फेल हो गया. बारसोई स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शुभाषीश चक्रवर्ती ने बताया कि दिन के 10.45 बजे टेलीफोन का तार सड़क के ग्यारह हजार वोल्ट तार से सट गया, जिससे आग लग गयी. उन्होंने कहा कि एक दो दिन में मशीन ठीक हो जाने के बाद बैंक सेवा सामान्य हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version