विहिप ने किया विजय मंत्र जप का आयोजन
विहिप ने किया विजय मंत्र जप का आयोजन कटिहार. शहर के भगवान चौक स्थित हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राम सागर प्रसाद के नेतृत्व में श्री राम जप राम जय जय राम के विजय मंत्र का जप किया गया. जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि कलि काल में नाम का जप काफी […]
विहिप ने किया विजय मंत्र जप का आयोजन कटिहार. शहर के भगवान चौक स्थित हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राम सागर प्रसाद के नेतृत्व में श्री राम जप राम जय जय राम के विजय मंत्र का जप किया गया. जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि कलि काल में नाम का जप काफी फलदायी है. अमर्थ गुरु राम दास जी आदि महान संतों ने इस मंत्र द्वारा अनेक राष्ट्रीय कार्य किये हैं. यह विजय मंत्र है. इस मौके पर बैधनाथ सिंह, रघुनाथ पोद्दार, राधा देवी, गोपाल साह, रितेश दूबे, रीनेश कुमार, राजकुमार सिंह, अशोक मुनी, आशीष कुमार आजाद, अमित कुमार आदि लोग मौजूद थे.