अग्निकांड की वजह से तीन लड़कियों की नहीं हो सकेगी शादी
अमदाबाद : प्रखंड के बबलाबन्ना गांव में मंगलवार की देर रात लगी भीषण आग ने कई लोगों की जिंदगी को तहस नहस कर रख दिया है. तो कई लोगों के सपने को जला कर राख कर दिया है. यही नहीं गांव में तीन ऐसे परिवार है जिनके अगलगी के घटना ने शादी की उम्मीद पर […]
अमदाबाद : प्रखंड के बबलाबन्ना गांव में मंगलवार की देर रात लगी भीषण आग ने कई लोगों की जिंदगी को तहस नहस कर रख दिया है. तो कई लोगों के सपने को जला कर राख कर दिया है. यही नहीं गांव में तीन ऐसे परिवार है जिनके अगलगी के घटना ने शादी की उम्मीद पर पानी फेर दिया है.
इन तीन परिवारों में लड़की शादी आगामी दिसंबर माह में होनी थी. लड़की की शादी को लेकर मां, पिता व परिजनों ने काफी उम्मीदों के साथ रुपये, जेवरात, समान आदि संजो कर रखा था कि बेटी की शादी में काम आयेगा. लेकिन अग्निकांड ने सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया है. इस आगलगी की घटना ने तीन लड़कियों की शादी के उम्मीद पर पानी फेर दिया है. पीड़ित अब्दुल रहमान ने कहा कि मेरी बेटी हुस्नआरा खातून की शादी व भतीजी सकीला की शादी दिसंबर माह में होना था.
शादी के लिए तैयारी की जा रही थी. धीरे-धीरे सामग्री की खरीदारी की जा रही थी. लेकिन अग्नि की भेंट चढ़ गयी. उन्होंने बताया कि जितनी भी सामानों की खरीदारी की थी सब आग की भेंट चढ़ गया. यही नहीं रुपये व जेवरात भी थे जो बरबाद हो गये. अब चिंता सता रही है कि दो-दो बच्ची की शादी कैसे होगी.
वहीं मैनूल हक ने भी कहा कि मेरी भी बेटी की शादी का फैसला हो गया था और दिसंबर माह में ही शादी होना था. लेकिन अब कैसे शादी करायेंगे, सब कुछ आग में जल कर राख हो गया है. वहीं तीनों लड़की भी अपने किस्मत को कोश रही है. परिजनों ने कहा कि अब हमारे लड़की की शादी ऊपर वाले के भरोसे रह गयी है.