सदर विधायक ने जूट मिल का लिया जायजा

सदर विधायक ने जूट मिल का लिया जायजा फोटो नं. 10 कैप्सन – जायजा लेते विधायक तारकिशोर प्रसाद व अन्य. कटिहार. बीते मंगलवार की संध्या एनजेएमसी का उपक्रम आरबीएचएम नया जूट मिल में घटी अगलगी की घटना का जायजा सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने लिया. विधायक ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जेपी सिंह से मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 8:48 PM

सदर विधायक ने जूट मिल का लिया जायजा फोटो नं. 10 कैप्सन – जायजा लेते विधायक तारकिशोर प्रसाद व अन्य. कटिहार. बीते मंगलवार की संध्या एनजेएमसी का उपक्रम आरबीएचएम नया जूट मिल में घटी अगलगी की घटना का जायजा सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने लिया. विधायक ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जेपी सिंह से मिल कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मिल को एक से दो दिन के अंदर चालू करने का निर्देश दिया ताकि मजदूर बेरोजगारी की मार नहीं झेले. विधायक श्री प्रसाद ने आग पर काबू पाने में सहयोग करने वाले मजदूरों व दमकल कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिल को और गति प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से पता चला कि घर्षण के कारण आग लग गयी थी. विधायक श्री प्रसाद ने मशीनों का उचित रख-रखाव का भी निर्देश दिया. इस अवसर पर भाजपा नेता सतीश सिंह, राकेश चौधरी, रंजन सिंह, नागेंद्र राम, गजेंद्र नाथ पाठक, लक्खी महतो सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version