150 से अधिक लोगों ने दिया आवेदन

150 से अधिक लोगों ने दिया आवेदनकटिहार. चुनाव व त्योहार को लेकर बीते कई सप्ताह से जनता दरबार प्रभावित रही. जनता दरबार होती भी थी तो एसपी व्यस्त रहने के कारण जनता दरबार नही हो पाता था. महापर्व चुनाव व त्योहार के समाप्त होने पर गुरूवार को आयोजित जनता दरबार में काफी भीड़ दिखी. जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:38 PM

150 से अधिक लोगों ने दिया आवेदनकटिहार. चुनाव व त्योहार को लेकर बीते कई सप्ताह से जनता दरबार प्रभावित रही. जनता दरबार होती भी थी तो एसपी व्यस्त रहने के कारण जनता दरबार नही हो पाता था. महापर्व चुनाव व त्योहार के समाप्त होने पर गुरूवार को आयोजित जनता दरबार में काफी भीड़ दिखी. जिले के विभिन्न थाना से डेढ़ सौ से भी अधिक लोग एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे थे. आवेदन देने वालों में मनसाही थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी मो जाहिद जिसने अपनी पत्नी के अगवा किये जाने को लेकर, सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धू चौक निवासी सजल कुमार पिता विरेंद्र कुमार ने साइबर अपराधियों द्वारा उसके एकाउंट से नौ हजार नौ सौ रूपये निकाल लिये जाने को लेकर, भूमि विवाद सहित अन्य मामलों को लेकर आवेदन दिये गये उन मामलों को लेकर एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version