फसल को ठंड से बचाने की तैयारी
फसल को ठंड से बचाने की तैयारीबरारी. ठंड बढ़ते ही प्रखंड क्षेत्रों में लोग खेती कार्यों में पूरी तैयारी के साथ जुट गये हैं. किसान व मजदूर ठंड कितनी भी हो सुबह उठ कर अपने खेतों की ओर निकल पड़ते हैं. ठंड के कारण फसल को बचाने के लिए किसान अभी से तैयारी में जुटे […]
फसल को ठंड से बचाने की तैयारीबरारी. ठंड बढ़ते ही प्रखंड क्षेत्रों में लोग खेती कार्यों में पूरी तैयारी के साथ जुट गये हैं. किसान व मजदूर ठंड कितनी भी हो सुबह उठ कर अपने खेतों की ओर निकल पड़ते हैं. ठंड के कारण फसल को बचाने के लिए किसान अभी से तैयारी में जुटे हैं. किसानों ने केला, मकई, गेहूं आदि फसलों को लगाने के बाद ठंड से बचाने के लिए पटवन व अन्य विधि का उपयोग कर अपनी फसल को हरी-भरी खेतों में देखना चाहता है. जबकि ठंड का असर अब दिखने लगा है.