छिनतई मामले की जांच में जुटी पुलिस
छिनतई मामले की जांच में जुटी पुलिस कोढ़ा. प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 चेथरियापीर नहर पुल के समीप गुरुवार सुबह मवेशी व्यापारियों से दो लाख की लूट मामले में कोढ़ा पुलिस छानबीन में जुटी है. लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधियों के मनोबल को देखते हुए कोढ़ा पुलिस अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान तो […]
छिनतई मामले की जांच में जुटी पुलिस कोढ़ा. प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 चेथरियापीर नहर पुल के समीप गुरुवार सुबह मवेशी व्यापारियों से दो लाख की लूट मामले में कोढ़ा पुलिस छानबीन में जुटी है. लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधियों के मनोबल को देखते हुए कोढ़ा पुलिस अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान तो चला रही है, लेकिन विगत तीन माह पूर्व भी अपराधियों के हौसले काफी बुलंद देखने को मिल रहे हैं. लूट की घटना में एक ओर फलका थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी राजीव अंबष्ठा से जहां पल्सर मोटरसाइकिल अपराधियों ने लूटा था. वहीं बिनोदपुर पंचायत के मुखिया कपिल देव दास से भी अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल सहित रुपये की लूट की थी. जबकि उसी दिन नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक के पुत्र से भी अपराधियों ने मार-पीट कर रुपया-पैसा, मोबाइल लूट लिया था. इन सभी मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली ही है. वहीं मामले को लेकर कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह हुई घटना में मवेशी व्यापारियों के मोबाइल लोकेशन एवं अन्य व्यापारियों से मामले की पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. वहीं मवेशी व्यापारी मो मनीर के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में कांड संख्या 226/15 धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें मो मनीर से एक लाख, मो मुख्तार से पचास हजार एवं मो रूस्तम से पचास हजार रुपये लुटने की बात कही गयी है. अपराधी दो मोटरसाइकिल से चार लोग हथियार के बल पर घटना को अंजाम देकर कोढ़ा के तरफ भाग गये.