महिला को पीटकर किया घायल, प्राथमिकी
महिला को पीटकर किया घायल, प्राथमिकीकटिहार. मनसाही थाना क्षेत्र के फुलहारा ग्राम निवासी एक महिला को पड़ोस की ही व्यक्ति ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में भरती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. […]
महिला को पीटकर किया घायल, प्राथमिकीकटिहार. मनसाही थाना क्षेत्र के फुलहारा ग्राम निवासी एक महिला को पड़ोस की ही व्यक्ति ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में भरती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायल महिला सरिता देवी ने बताया कि उसका बच्चा रास्ते पर शौच कर दिया था. रास्ते से हरि विष्णु अपने घर की ओर जा रहा था. गंदगी देखकर हरि विष्णु ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. इसे लेकर विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी. वहीं घायल के बयान पर स्थानीय पुलिस महिला का बयान दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.